Wednesday , November 19 2025 5:47 AM
Home / Entertainment / Bollywood / फिल्म “पैडमैन” के बाद सोनम कपूर इस फिल्म में आएंगी नजर

फिल्म “पैडमैन” के बाद सोनम कपूर इस फिल्म में आएंगी नजर


मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रैस सोनम कपूर ने यह बात पक्की कर दी है कि वह अनुजा चौहान के नॉवल ‘The Zoya Factor’ पर बन रही फिल्म का हिस्सा बनने वाली हैं। इस नेशनल अवॉर्ड विनिंग एक्ट्रैस ने यह जानकारी सोशल मीडिया पर अपने फैन्स के साथ शेयर की है। सोनम का ट्वीट, “Super excited to work with amazing sister duo @aartims and @Pooja__Shetty with brilliant #abhisheksharma on @anujachauhan ‘s Zoya factor।”
इस फिल्म की कहानी एक ऐसी लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है जो एडवरटाइजिंग एग्जीक्यूटिव है। ये काम के सिलसिले में इंडियन क्रिकेट टीम से मिलती है और इसके कैप्टन से प्यार कर बैठती है। इसके बाद वो उसे वर्ल्ड कप जीतने के लिए मोटिवेट करती है। ये फिल्म अभिषेक शर्मा डायरैक्ट करेंगे, जो ‘तेरे बिन लादेन’ भी बना चुके हैं।