Thursday , January 29 2026 10:00 PM
Home / Entertainment / Bollywood / पति का हाथ थाम एयरपोर्ट पर स्पाॅट हुईं सोनम, वन पीस ड्रेस में दिखीं स्टनिंग

पति का हाथ थाम एयरपोर्ट पर स्पाॅट हुईं सोनम, वन पीस ड्रेस में दिखीं स्टनिंग


बॉलीवुड के लविंग कपल्स में से एक सोनम कपूर और आनंद अहूजा अक्सर अपने रोमांस की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। एक्ट्रेस को पति अहूजा के साथ कई जगहों पर उनकी रोमांटिक पिक्चर्स में देखा जाता है। जहां दोनों में बखूबी प्यार देखने को मिलता है। हाल ही में कपल्स की कुछ ऐसी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें वो पति संग एयरपोर्ट पर हाथों में हाथ थामें दिखाई दे रही हैं।
बता दें एक्ट्रेस की यह तस्वीरें एयरपोर्ट की हैं जिसमें कपल की जबरदस्त बॉन्डिग देखने को मिल रही है।
लुक की बात करें तो एक्ट्रेस इस दौरान रेड एंड ब्लू की वन पीस ड्रेस में लाजवाब लग रही हैं।
लुक को कैरी करते हुए सोनम मिनिमल मेकअप,रेड लिप्सटिक और ब्लैक गॉग्लस में कहर कर रही है।
वहीं उनके पति आनंद अहूजा ब्लू कैजुअल वियर और स्पोर्टस शूज में सोनम का हाथ पकडे दिखाई दे रहे हैं, इस दौरान कपल का लुक देखते ही बन रहा है।
काम की बात करें तो, सोनम कपूर ने कुछ दिन पहले ही फिल्म ‘द जोया फैक्टर’ में अहम किरदार में नजर आईं। लेकिन उनकी यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर खास धमाल नही कर पाई।