Thursday , December 12 2024 11:39 AM
Home / Sports / सौरव गांगुली ने यूट्यूबर पर ठोका साइबरबुलिंग और मानहानि का मुकदमा, जानें क्या है पूरा मामला

सौरव गांगुली ने यूट्यूबर पर ठोका साइबरबुलिंग और मानहानि का मुकदमा, जानें क्या है पूरा मामला


कोलकाता में हाल ही में महिला डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर की घटना सामने आई थी। इस मामले पर सौरव गांगुली ने भी बयान दिया था, जिसके बाद वे निशाने पर आ गए। हालांकि पूर्व क्रिकेटर ने कहा था कि उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया था। लेकिन एक यूट्यूबर मृणमय दास ने गांगुली को टारगेट करते हुए वीडियो शेयर किया था। गांगुली ने अब उनके खिलाफ साइबरबुलिंग और मानहानि का मामला दर्ज किया है।
कोलकाता में हाल ही में हुए आरजी कर कांड के बाद पूरे देश में तहलका मचा हुआ है। दरअसल, एक महिला डॉक्टर के रेप और उनके मर्डर के केस ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया। इस पूरे मामले पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज सौरव गांगुली ने भी बयान दिया था, जिसके बाद वह लोगों के निशाने पर आ गए थे। हालांकि इसके बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा था कि उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया था। वहीं अब इसी सिलिसले में एक यूट्यूबर मृणमय दास ने भी सौरव गांगुली को लेकर वीडियो शेयर किया और उनको टारगेट किया। हालांकि अब गांगुली ने इस यूट्यूबर के खिलाफ कोलकाता पुलिस की साइबर क्राइम विंग में मामला दर्ज किया है। उन्होंने साइबरबुलिंग और मानहानि की शिकायत की है। यह शिकायत ईमेल के जरिए सौरव गांगुली की सेक्रटेरी तानिया भट्टाचार्य ने की है।
तानिया भट्टाचार्य द्वारा शिकायत दर्ज कराते हुए लिखा गया कि, ‘मैं आपके ध्यान में एक साइबरबुलिंग और मानहानि के मामले पर लाना चाहती हूं, जिसमें एक व्यक्ति का नाम मृण्मय दास है। इस व्यक्ति ने एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो पोस्ट किया है। जो सौरव गांगुली को निशाना बनाता है, जिसमें अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया गया है और अपमानजनक टिप्पणियां की गई हैं। जो उनकी प्रतिष्ठा के लिए हानिकारक हैं।’
उन्होंने ईमेल में आगे लिखा, ‘वीडियो का कॉन्टेक्स्ट न केवल गांगुली पर हमला है बल्कि हर व्यक्ति के हकदार सम्मान और गरिमा का भी उल्लंघन करता है। हम इस मामले में आपके हस्तक्षेप का अनुरोध करते हैं और कृपया दास के खिलाफ इस तरह से गांगुली को बदनाम करने और धमकाने के लिए उचित कानूनी कार्रवाई करने का अनुरोध करते हैं। हमें विश्वास है कि साइबर विभाग इस मुद्दे को हल करने के लिए शीघ्र और आवश्यक कदम उठाएगा और सुनिश्चित करेगा कि न्याय मिले।’