
दक्षिण अफ्रीका के एक समाचार चैनल के भारतीय मूल के प्रमुख को प्रसारणकर्ता ने उनकी कथित नस्लभेदी टिप्पणी पर हुए विवाद के बाद बर्खास्त कर दिया। आरोप है कि उन्होंने यह टिप्पणी इस्तीफा दे रहे कर्मचारी पर की। दक्षिण अफ्रीका के सबसे बड़े स्वतंत्र टीवी समाचार चैनल ईएनसीए के प्रमुख के.पिल्ले ने पत्रकार सैमकेलो मसेको को डूबते जहाज पर ठिकाना तलाशने वाला चूहा कहा।
मसेको ने दक्षिण अफ्रीका प्रसारण निगम (एसएबीसी) में काम करने का फैसला किया है जो फिलहाल आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। इसके जवाब में, मसेको ने पिल्ले से हुई बातचीत का विवरण सार्वजनिक कर दिया और यह भी कि उन्हें बिना नोटिस पीरियड पूरा किए बिना जाने को कह दिया गया। इसके बाद लोगों ने पिल्ले की आलोचना करनी शुरू कर दी। देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी इकॉनॉमिक फ्रीडम फाइटर्स ने लोगों से चैनल का बहिष्कार करने को कहा। इसके बाद पिल्ले ने सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी लेकिन शुक्रवार को प्रसारक ने पिल्ले को बर्खास्त कर दिया।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website