Thursday , March 28 2024 10:53 PM
Home / News / थाड के खर्च पर दक्षिण कोरिया का साफ इंकार

थाड के खर्च पर दक्षिण कोरिया का साफ इंकार


सोल: अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एंटी मिसाइल सिस्टम थाड की तैनाती के लिए दक्षिण कोरिया से एक अरब डॉलर मांगे जाने से दोनों देशों के सैन्य संबंधों में कड़वाहट पैदा हो गई है। ऊधर ट्रंप ने कहा है कि थाड का मूल्य चुकाए जाने से दोनों देशों के संबंध और मजबूत होंगे।

मीडिया रिपोर्ट मुताबिक, दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने साफ कर दिया है कि अमरीका के साथ पूर्व में हुए समझौते के अनुसार थाड की तैनाती के लिए वह केवल जमीन और आधारभूत सुविधाएं ही मुहैया कराएगा। थाड की तैनाती, उसके संचालन और उसके रखरखाव में दक्षिण कोरिया की कोई भूमिका नहीं होगी।उल्लेखनीय है कि यह एंटी मिसाइल सिस्टम उत्तर कोरिया की ओर से होने वाले किसी भी मिसाइल हमले को रोकने के लिए किया जा रहा है। ऊधर चीन इसे अपने सुरक्षा हितों के खिलाफ मानते हुए दक्षिण कोरिया में इस अत्याधुनिक मिसाइल सिस्टम की तैनाती का विरोध कर रहा है।