
Tesla और SpaceX के मालिक एलन मस्क ने अब धरती को बचाने का फैसला किया है। इसके तहत उन्होंने XPRIZE फाउंडेशन के कार्बनडायऑक्साइड को वायुमंडल से निकालने की टेक्नॉलजी विकसित करने की प्रतियोगिता के लिए 10 करोड़ डॉलर देने का फैसला किया है।
अंतरिक्ष पर नजर रखने वाले Elon Musk धरती को बचाने उतरे, यह है $10 करोड़ का मास्टरप्लान : वह दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन चुके हैं और अंतरिक्ष में सबसे ज्यादा सैटलाइट भेजने का रेकॉर्ड बना चुके हैं। जमीन और आसमान दोनों जगह बेशुमार शोहरत कमा रहे Elon Musk ने अब प्लान बनाया है धरती को बचाने का। पिछले महीने उन्होंने ऐलान किया था एक इनाम का। मस्क ने सबसे बेहतरीन कार्बन कैप्चर टेक्नॉलजी को 10 करोड़ डॉलर का इनाम देने के लिए डोनेशन देने का फैसला किया। यह इनाम किसको और कैसे मिलेगा, इसे लेकर प्रतियोगिता के नियमों के बारे में इसे कराने वाली संस्था XPRIZE ने जानकारी दी है।
कब शुरू होगा? : यह प्रतियोगिता XPRIZE फाउंडेशन करा रहा है जो 1994 से स्पेस, महासागर, स्वास्थ्य, शिक्षा, ऊर्जा, पर्यावरण, रोबॉट और सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में इनोवेशन को सम्मानित करता है। मस्क जिस प्रतियोगिता के लिए डोनेशन देने वाले हैं, उसके तहत वायुमंडल या महासागरों से कार्बनडायऑक्साइड गैस को निकालकर एक सेफ में रखना होगा, वह भी सही कीमत पर। इसके लिए सबसे बेहतरीन टेक्नॉलजी को इनाम मिलेगा। यह काम इस साल पृथ्वी दिवस यानी 22 अप्रैल, 2021 से शुरू होकर चार साल तक 2025 में पृथ्वी दिवस तक चलेगा।
करना क्या होगा? : इस बारे में XPRIZE ने मस्क का बयान जारी किया है जिसमें उन्होंने कहा है, ‘हम एक सार्थक प्रयास करना चाहते हैं। कार्बन निगेटिविटी, न कि न्यूट्रिलिटी। यह कोई थिअरिटकल प्रतियोगिता नहीं है। हम ऐसी टीम चाहते हैं जो असली के सिस्टम बनाएं जो बड़ा असर डालें और गीगटन के स्तर पर। चाहे जो भी हो, समय की कीमत है।’ XPRIZE ने बताया है कि जीतने के लिए टीम्स को ऐसी टेक्नॉलजी बनानी होगी जिससे हर दिन वायुमंडल से एक टन कार्बनडायऑक्साइड निकाली जा सके। टीम को यह भी दिखाना होगा कि उनका इनोवेशन कैसे बड़े स्तर पर गीगाटन (एक अरब मेट्रिक टन) में कार्बनडायऑक्साइड को निकाल सकेगा।
क्या है लक्ष्य? : XPRIZE के मुताबिक इस प्रतियोगिता के जरिए ऐसी टेक्नॉलजी बनाने के लिए प्रेरणा देनी है जिससे 2050 तक वायुमंडल से कुल 10 गीगाटन कार्बनडायऑक्साइड निकाली जा सके। XPRIZE के लिए क्लाइमेट, एनर्जी ऐंड एन्वायरमेंट पुरस्कारों के एग्जिक्युटिव डायरेक्टर मार्शियस एक्सटावूर ने CNBC मेक इट को बताया है, ‘दुनिया को वैश्विक तापमान 1.5 या 2 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा बढ़ने से रोकने के लिए 2050 तक 10 अरब टन कार्बनडायऑक्साइड को निकालने की क्षमता विकसित करने की जरूरत है।’ उन्होंने कहा है कि इसके लिए सड़कों कंपनियां, प्रॉजेक्ट और कई सारे अलग-अलग तरीके चाहिए होंगे।
किसे मिलेगा इनाम? : 10 करोड़ डॉलर का इनाम कई चरणों में बांटा जाएगा। 18 महीने बाद, अगस्त 2022 में टॉप 15 टीमों को 10 लाख डॉलर दिए जाएंगे और 25 स्टूडेंट टीमों को 2 लाख डॉलर दिए जाएंगे। इसकी मदद से टीमें अपनी टेक्नॉलजी को फंड कर सकेंगी। चार साल बाद पहले पहले स्थान पर आने वाली टीम को 5 करोड़ डॉलर, दूसरे स्थान पर आने वाली टीम को 2 करोड़ डॉलर और तीसरे स्थान पर आने वाली टीम को 1 करोड़ डॉलर का इनाम दिया जाएगा। एक्सटावूर साफ करते हैं कि चाहें वायुमंडल से कार्बनडायऑक्साइड निकालने की टेक्नॉलजी विकसित हो जाए या फैक्ट्रियों से ही कार्बन कैप्चर की जाए, यह जरूरी है कि कम कार्बन उत्सर्जन के ऊर्जा स्रोतों को बढ़ावा दिया जाता रहे।
Home / News / अंतरिक्ष पर नजर रखने वाले Elon Musk धरती को बचाने उतरे, यह है $10 करोड़ का मास्टरप्लान
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website