Thursday , August 7 2025 6:57 PM
Home / Entertainment / इसलिए काफी समय से अपने पिता से बात नहीं कर रहे स्पेड

इसलिए काफी समय से अपने पिता से बात नहीं कर रहे स्पेड


लॉस एंजेलिस। अभिनेता डेविड स्पेड का कहना है वह काफी समय से अपने पिता से बात नहीं कर रहे हैं। ‘डेलीमेल डॉट कॉ डॉट यूके’ की रिपोर्ट के अनुसार, कॉमेडियन ने अपनी ‘ऑडियो-बुक ए पोलराइज्ड गाय इन ए स्नैपचैट वल्र्ड’ में अपने पिता वेन स्पेड के साथ अपने संबंधों पर बात की।

54 वर्षीय कलाकार ने कहा कि कि वह अपनी बेटी के जन्म के बाद से पिता से कटे हुए हैं क्योंकि एक पिता बनने पर अपने पिता की गलितयों का अहसास होता है।

डेविड की प्रेमिका जिलियन ग्रेस के साथ नौ साल की बेटी हार्पर है।