Wednesday , October 15 2025 12:57 PM
Home / Entertainment / स्पैनिश एक्ट्रेस आना दे अर्मास का इंग्लिश में था हाथ तंग, भाषा की वजह से करियर में आई खूब दिक्कत

स्पैनिश एक्ट्रेस आना दे अर्मास का इंग्लिश में था हाथ तंग, भाषा की वजह से करियर में आई खूब दिक्कत


किसी भी आर्टिस्ट के लिए उसका आर्ट ही अहम होता है और भाषा बैरियर नहीं होती। न ही वह किसी कलाकार की पहचान को फीका कर पाती है। ऐसा ही कुछ कहा आना दे अर्मास ने, जब वह शनिवार को एक प्रोग्राम को होस्ट कर रही थीं। इस दौरान आना दे अर्मास ने बताया कि उनकी इंग्लिश सीखने की जर्नी कितनी मज़ेदार थी। एक्ट्रेस ने सैटरडे नाइट लाइव शो से अपना होस्टिंग डेब्यू किया है। उन्होंने अपनी होस्टिंग की शुरुआत स्पेनिश में की। फिर इंग्लिश में इसका ट्रांसलेट किया। एक्ट्रेस का यह विडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
वायरल वीडियो में एक्ट्रेस स्पेनिश में कहती नजर आ रही हैं, ‘थैंक्यू! थैक्य़ू! मेरा यह साल काफी अच्छा गया और आज मैं बहुत ख़ुश हूं कि मुझे यह शो होस्ट करने का मौका मिला।’ इसके बाद एक्ट्रेस कहती हैं, रुकें! मुझे इंग्लिश आती है और फिर वह यही बात इंग्लिश में भी कहती हैं।