भगवान हरि विष्णु ने जब श्री कृष्ण के रूप में धरती पर अवतार लिया तो उनके चरण कमलों पर कुछ ऐसे चिन्ह मौजुद थे जिन्हें देखने के बाद विद्वान कहते थे की यह बालक मानव नहीं बल्कि महामानव हैं। माना जाता है की उन चिन्हों में से कोई एक चिन्ह भी आज के युग में किसी के पैर पर मौजूद हो तो वह व्यक्ति भाग्यशाली होता है, खूब नाम और धन कमाता है।
* आधा चांद
* मछली
* शंख
* धनुष
* त्रिभुज
* अंकुश
* कलश
* चक्र
* स्वास्तिक
* कमल