भारतीय टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2024-25 सीजन को लेकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। दूसरी ओर, साउथ अफ्रीका ने पहले टेस्ट ड्रॉप होने के बाद दूसरे में वेस्टइंडीज को हराकर टॉप-5 में एंट्री मार ली है।
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 (WTC) का रोमांच चरम पर है। तीन टेस्ट मैच की सीरीज में 0-2 से पिछड़ने के बाद श्रीलंका ने आखिरी मैच जीता और अपनी इज्जच बचा ली। इस जीत के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में श्रीलंका, इंग्लैंड से एक पोजिशन ऊपर भी चला गया। इस जीत के बाद टीम ने आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में टॉप-5 में एंट्री मार ली है।
टेस्ट चैंपियनशिप में कैसे मिलते हैं पॉइंट – मैच जीतने पर 12 अंक दिए जाएंगे। मैच टाई होने पर 6, ड्रॉ होने पर 4 और हारने पर कोई अंक नहीं मिलेगा। वहीं पर्सेंटेज ऑफ पॉइंट्स की बात करें तो जीतने पर 100, टाई पर 50, ड्रॉ रहने पर 33.33 और हारने पर कोई पॉइंट्स नहीं मिलेगा। टीमों को पर्सेंटेज ऑफ पॉइंट्स के आधार पर तय किया जाएगा।