Wednesday , April 23 2025 2:05 PM
Home / Sports / श्रीलंका के इस महान खिलाड़ी ICC हाल आफ फेम में शामिल

श्रीलंका के इस महान खिलाड़ी ICC हाल आफ फेम में शामिल

muttiah-muralitharan-ll
दुबई: श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन और 3 अन्य को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने इस साल हाल आफ फेम में शामिल किया है। आईसीसी ने एक बयान में कहा किआईसीसी ने आज यह ऐलान किया कि मुथैया मुरलीधरन, कारेन रोल्टन , आर्थर मौरिस और जार्ज लोमैन को इस साल के आखिर में आईसीसी हाल आफ फेम में शामिल किया जाएगा। इन चारों को आईसीसी क्रिकेट हाफ आफ फेमर्स और मीडिया ने चुना । उन्हें खेलों में उनके योगदान के लिए हाल आफ फेम कैप्स दी जाएगी।

विश्व कप 2011 के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले मुरलीधरन ने टैस्ट में 800, वनडे में 534 और टी20 में 13 विकेट लिए हैं। उन्नीसवीं सदी के आखिर में स्विंग गेंदबाजी के धुरंधर लोमैन हाल आफ फेम में शामिल होने वाले इंगलैंड के 27वें क्रिकेटर हैं। उनका 1901 में सिर्फ 36 बरस की उम्र में निधन हो गया था। चालीस और पचास के दशक के खब्बू बल्लेबाज मौरिस यह सम्मान पाने वाले 22वें आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर हैं। उन्होंने 162 प्रथम श्रेणी मैचों में 12614 रन बनाए। वहीं रोल्टन आस्ट्रेलिया की तीसरी और कुल छठी महिला क्रिकेटर है जिन्हें यह सम्मान मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *