
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की एक्टिंग के तो लाखों दीवाने हैं, लेकिन अगर आप उनकी बेटी सुहाना खान की एक्टिंग देखेंगे तो आप शाहरुख से ज्यादा सुहाना के फैन हो जाएंगे।
दरअसल कुछ दिन पहले ही सुहाना ने अपने बेस्ट फ्रेंड्स के साथ मुंबई के एक नाइट क्लब में न्यू ईयर सेलिब्रेट किया। इस पार्टी में संजय कपूर की बेटी शनाया, चंकी पांडे की बेटी अनन्या और डिने पांडे का बेटा आहन भी उनके साथ थे। इस पार्टी में सुहाना की पूरी गैंग ने ब्लैक एंड वाइट कपड़े पहने थे। उनकी आवाज और उनका कॉन्फिडेंस सब आपको हैरान कर देगा।
बता दें कि एक बार शाहरुख ने कहा था कि अगर सुहाना कभी बॉलीवुड में आना चाहेंगी तो उससे उन्हें काफी खुशी होगी। शाहरुख ने कहा था, ‘लोगों को लगता है कि ये इंडस्ट्री लड़कियों के लिए सुरक्षित नहीं है, लेकिन मुझे लगता है कि ये इंडस्ट्री काफी अच्छी है और मैं चाहूंगा कि मेरी बेटी भी इस इंडस्ट्री से जुड़े।’ शाहरुख की बेटी सुहाना, अनिल कपूर की भतीजी शनाया कपूर और चंकी पांडे की बेटी अनन्या काफी अच्छे दोस्त हैं। तीनों को अक्सर पार्टीज में साथ देखा जाता है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website