
1960 के दशक के शो ‘स्टार ट्रेक’ से फैंस के दिलों में अपनी जगह बनाने वालीं हाॅलीवुड एक्ट्रेस निकेल निकोल्स अब हमारे बीच नहीं रहीं। उन्होंने 89 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। इस दुखद खबर को उनके बेटे कील जॉनसन ने फैंस के साथ शेयर किया।
जानकारी के मुताबिक एक्ट्रेस निकेल निकोल्स की मौत नैचुरल डेथ मानी जा रही है। निकेल के निधन से पूरी इंडस्ट्री शॉक है।
शनिवार को अपनी मां निकेल निकोल्स के निधन की जानकारी साझा करते हुए उनके बेटे कील जॉनसन ने एक पोस्ट साझा किया था।
फेसबुक के जरिए पोस्ट करते हुए कील ने लिखा था-‘दोस्तों, फैंस, कलीग्स और पूरी दुनिया को मुझे ये बताते हुए खेद है कि बीती रात मेरी मां निकेल निकोल्स जिसने लंबे समय से आप सबकी दुनिया में उजाला किया था हमारे बीच नहीं रहीं… प्राकृतिक कारणों से उनकी मृत्यु हो गई है।’
निकेल निकोल्स के बेटे ने आगे लिखा-‘वो आज हमारे बीच नहीं है लेकिन हमारे जहन में हमेशा रहेंगी। उनकी चमक हमारे आने वाली कई पीढ़ियों तक बरकरार रहेगी। उन्होंने अपनी जिंदगी बड़े अच्छे से जी है और हमारे लिए एक मॉडल तैयार करके गई हैं।’
Home / Entertainment / ‘स्टार ट्रेक’ फेम निकेल निकोल्स का निधन, 89 की उम्र में एक्ट्रेस ने ली अंतिम सांस
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website