Monday , December 22 2025 11:12 AM
Home / News / प्रवासियों के परिवारों को अलग करने के मसले पर ट्रंप प्रशासन को राज्यों के नोटिस

प्रवासियों के परिवारों को अलग करने के मसले पर ट्रंप प्रशासन को राज्यों के नोटिस


न्यूयार्क: अमरीका के 17 राज्यों और ड्रिस्ट्रिक्ट आफ कोलंबिया ने मैक्सिको से देश में आ रहे प्रवासियों के परिवारों को जबरन अलग करने के मामले में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन के खिलाफ मुकद्मे दर्ज कराए हैं। इनका कहना है कि प्रवासी परिवारों को जबरन अलग करने की नीति बहुत ही निर्दयी और गैरकानूनी है।

इन राज्यों ने अमरीका के सिएटल की जिला अदालत में दायर शिकायत में कहा है कि ट्रंप का 20 जून का वह कार्यकारी आदेश संवैधानिक नहीं है और यह शत्रुता भरा है तथा इसमें लातिन अमरीकी देशों से आ रहे परिवारों के लिए प्रतिकूल नियम है।