सुनीता विलियम्स और बैरी विल्मोर 5 जून को स्टारलाइनर की टेस्ट फ्लाइट में सवार होकर आठ दिनों के मिशन पर अंतरिक्ष में गए थे लेकिन यान में खराबी ने इसे बढ़ाने के लिए मजबूर होना पड़ा है। उम्मीद है कि दोनों को स्पेसएक्स की मदद से 2025 में फरवरी में वापस लाया जाएगा।
बोइंग का संकटग्रस्त स्टारलाइनर कैप्सूल तकनीकी खराबियों के चलते जून से अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में फंसा हुआ है। स्टारलाइनर को लेकर अब एक नई जानकारी सामने आ रही है, जो कहीं ना कहीं चिंता को बढ़ सकती है। दरअसल स्टारलाइनर अजीबोगरीब आवाजें निकाल रहा है। शनिवार को नासा के अंतरिक्ष यात्री और सुनीता विलियम्स के साथी बुच विल्मोर ने ये अजीबोगरीब आवाजें सुनीं। ये आवाजें अंतरिक्ष यान के अंदर एक स्पीकर से आ रही थीं। भारतीय मूल की सुनीता और विल्मोर लंबे कैप्सूल में फंसे हुए हैं।
फर्स्टपोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, विलमोर ने ह्यूस्टन में मिशन कंट्रोल से कहा, ‘मेरे पास स्टारलाइनर को लेकर एक सवाल है। यहां स्पीकर से एक अजीब सी आवाज आ रही है। मैं नहीं समझ पा रहा हूं कि यह आवाज किस वजह से आ रही है। बातचीत के बाद विल्मोर ने मिशन कंट्रोल को इस आवाज सुनने के लिए तैयार किया। मिशन कंट्रोल ने भी फिर इस आवाज को सुना जो एक तरह की स्पंदनशील (वाइब्रेटाइल) आवाज थी। इस आवाज के पीछे की वजह का पता नहीं लगाया जा सका है।
Home / News / स्पेस स्टेशन में जिस स्टारलाइनर में फंसी हैं सुनीता विलियम्स, उससे आ रहीं अजीब आवाजें, नासा भी परेशान