
सिंगापुर में कोरोना वायरस को लेकर उड़ी एक अफवाह के बाद यहां कंडोम खरीदने की होड़ लग गई। दरअसल ऑरेंज अलर्ट जारी होने के बाद यहां के मार्केट में मास्क खरीदने के लिए भीड़ उमड़ी थी । इस बीच यह अफवाह उड़ी कि कंडोम कोरोना से बचाव में कारगर हैं इसलिए लोगों ने कंडोम खरीदने शुरू कर दिए। आलम यह है कि सिंगापुर की मेडिकल दुकानों में कंडोम ख़त्म हो गए हैं।
कोरोनावायरस से अब तक पूरी दुनिया में 1600 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। लोगों में डर इस कदर पनप गया है कि किसी भी चीज को छूने से भी लोग कतरा रहे हैं। चीन के बाद सिंगापुर में कोरोनावायरस ने अपना डेरा जमा लिया है। यहां की सरकार ने कोरोना पर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। “,सोशल मीडिया पर लोग कंडोम से कोरोना वायरस के बचाव का सबसे कारगर तरीका बता रहे हैं। लिफ्ट का बटन दबाना हो या फिर बिल्डिंग का दरवाजा खोलना हो लोग हाथों में कंडोम पहनकर उन्हें खोल रहे हैं।
सिंगापुर की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिंगापुर में कोरोनावायरस को लेकर खौफ तब और बढ़ गया जब यहां के प्रधानमंत्री ली हिसेन ने 9 मिनट का राष्ट्र के नाम संदेश जारी करते हुए कोरोना को लेकर सतर्क रहने की अपील की। इसके बाद कोरोना को लेकर पूरे सिंगापुर में ऐसा खौफ फैला कि मेडिकल दुकानों पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी और लोग सैनिटाइजर, मास्क बड़ी संख्या में खरीदकर अपने घर ले गएसैनिटाइजर, मास्क की कमी होने पर लोगों ने कंडोम खरीदना चालू कर दिया और देखते ही देखते कई मेडिकल स्टोर्स खाली हो गए। बता दें कि कोरोनावायरस की वजह से चीन के बाद सिंगापुर में लोग सबसे ज्यादा संक्रमित पाए गए हैं। यहां अब तक 58 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website