Saturday , September 14 2024 12:21 PM
Home / Entertainment / Bollywood / ‘बाहुबली’ की हॉट एक्ट्रैस अब करेगी यहां काम

‘बाहुबली’ की हॉट एक्ट्रैस अब करेगी यहां काम

16
मुंबई: हिन्दी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रैस तमन्ना भाटिया ‘बाहुबली’ फिल्म से बेहद मशहूर हुई थी। तमन्ना ने कुछ बाॅलीवुड फिल्मों में भी काम किया हैं। लेकिन अब वह अपकमिंग फिल्म ‘कुमारसंभवम्’ से मलयाली फिल्मों में अपने कैरियर की शुरुआत करने के लिए तैयार हैं।

आपको बता दें कि डायरैक्टर रतीश अमबत की इस फिल्म में दिलीप और सिद्धार्थ मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। सूत्रों के मुताबिक तमन्ना ने फिल्म में काम करने का समर्थन किया और उम्मीद की जा रही है कि वह जल्द ही इसके लिए हामी भर देंगी।

गौरतलब है कि रतीश और तमन्ना पहले भी टीवीएस में एक साथ काम कर चुकी हैं। लेकिन जब रतीश ने स्टोरी की कुछ लाइनें बताई, तो तमन्ना ने बहुत दिलचस्पी दिखाई। तमन्ना काफी समय से मलयालम फिल्मों में काम करना चाहती थीं। सिद्धार्थ भी मलयालम फिल्मों से कैरियर की शुरुआत करने जा रहे हैं। जुलाई 2015 में, फिल्म ‘बाहुबली’ के फर्स्ट पार्ट में वह प्रभास, राणा दग्गुबाती और अनुष्का शेट्टी के साथ नजर आई थी। इस फिल्म में उन्होंने अवंतिका नाम की एक राजकुमारी का रोल किया था।