Wednesday , October 30 2024 7:46 PM
Home / Entertainment / Bollywood / सुल्तान ने धूम का तोड़ा रिकार्ड

सुल्तान ने धूम का तोड़ा रिकार्ड

sultaan1
मुंबई: बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान की फिल्म सुल्तान ने आमिर खान की फिल्म धूम 3 का रिकार्ड तोड़ दिया है। अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी फिल्म सुल्तान ईद के अवसर पर छह जुलाई को प्रदर्शित हुई है। फिल्म में सलमान खान और अनुष्का शर्मा ने मुख्य भूमिका निभाई है।

सुल्तान भारतीय बाजार में अब तक 280 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर चुकी है। आमिर खान की फिल्म धूम 3 कमाई के लिहाज से बॉलीवुड की तीसरी बड़ी फिल्म है। धूम 3 ने 280 करोड़ रुपये की कमाई की थी। धूम 3 से अधिक की कमाई करने वाली फिल्मों में सलमान की फिल्म बजरंगी भाईजान और आमिर खान की फिल्म पीके है। बजरंगी भाईजान ने 320 करोड़ रुपये जबकि पीके ने 340 करोड़ रुपये की कमाई की है। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में सुल्तान बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ की कमाई कर सकती है।