
सुनीता विलियम्स की धरती पर वापसी की उम्मीदों को झटका लगा है। नासा की एस्ट्रोनॉट को अंतरिक्ष स्टेशन पर लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने बताया है कि दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को घर वापसी के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। दोनों जून से स्पेस स्टेशन पर हैं।
अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर फंसी नासा की भारतीय मूअंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स की धरती की वापसी की उम्मीदों को फिर झटका लगा है। नासा का कहना है कि अंतिरक्ष स्टेशन से दोनों एस्ट्रोनॉट का धरती पर वापसी के लिए अभी ‘लंबा इंतजार’ करना पड़ सकता है। सुनीता विलियिम्स और बुच विल्मोर इसी साल 5 जून को बोइंग के स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान से स्पेस स्टेशन के लिए एक परीक्षण उड़ान पर रवाना हुए थे। दोनों 6 जून के स्पेस स्टेशन पहुंचे थे, जहां एक सप्ताह के बाद उन्हें धरती पर वापस आना था, लेकिन एक स्टारलाइनर में तकनीकी खराबी के चलते दोनों की वापसी को रोक दिया गया था।
फरवरी में थी लाने की योजना – बीते सितम्बर में स्टारलाइनर को चालक दल के बिना ही धरती पर लाया गया था। नासा ने बताया था कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एस्ट्रोनॉट को वापस न लाने का फैसला किया गया था। साथ ही यह भी बताया था कि विलियम्स और विल्मोर को फरवरी 2025 में धरती पर लाने की योजना है।
नए कैप्सूल को लॉन्च करने में हो रही देरी – अब नासा ने कहा है कि नए कैप्सूल को लॉन्च करने में हो रही देरी के कारण सुनीता विलियम्स और विल्मोर की वापसी मार्च के अंत तक या फिर संभवतः अप्रैल तक वापस नहीं आएंगे। नासा के अनुसार, दोनों अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी से पहले एक नए चालक दल को लॉन्च करने की जरूरत है। अगले मिशन में एक महीने से ज्यादा की देरी हो रही है।
आईएसएस के लिए चार लोगों के चालक दल को फरवरी 2025 तक लॉन्च किया जाता था। इसमें हो रही देरी स्पेसएक्स द्वारा मिशन के लिए एक बिल्कुल नया ड्रैगन कैप्सूल तैयार करने की वजह से हुई है, जिसे अब मार्च के अंत से पहले उड़ान के लिए तैयार माना जा रहा है। अंतरिक्ष एजेंसी यह भी आश्वासन दिया कि देरी से अंतरिक्ष यात्रियों को कोई खतरा नहीं है।
Home / News / सुनीता विलियम्स की घर वापसी की उम्मीदों को लगा बड़ा झटका, स्पेस स्टेशन पर करना होगा लंबा इंतजार, नासा ने बताई वजह
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website