
बॉलीवुड एक्टर एवं भाजपा सांसद सनी देओल इन दिनों काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। बता दें सन्नी इन दिनों ‘पल पल दिल के पास’ में बिजी चल रहे हैं। इस फिल्म के साथ उनके बेटे करण देओल फिल्मी दुनिया में प्रवेश करने जा रहे हैं। जैसे कि आप जानते हैं कि देओल गुरदासपुर से सांसद बने हैं और लोकसभा में कम उपस्थिति की वजह से उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। एक्टर ने आलोचनाओं को नजरअंदाज करते हुए कहा कि वह बिना शोर के अपने क्षेत्र के लिए काफी कुछ कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘ मेरा दायित्व क्षेत्र में काम करना है न कि अपनी डफली बजाना। मेरा काम यह नहीं है कि वहां जाकर फोटो खिचवाऊं ताकि लोग कहें कि कितना अच्छा आदमी है, दान देता है।” देओल ने कहा कि वह शोहरत की तलाश में रहने वाले व्यक्ति नहीं हैं।
एक्टर से जब यह पूछा गया कि वह राजनीति, अभिनय और निर्देशन के बीच संतुलन कैसे बैठाते हैं तो उन्होंने कहा कि वह सभी जगह में अपना बेहतरीन देंगे। उन्होंने कहा, ‘‘ मैं राजनीति में इसलिए आया क्योंकि मेरी कुछ मान्यताएं हैं….जो कुछ मेरी क्षमता में होगा और वह मैं जरूर करूंगा। मुझे उसकी चिंता नहीं है।”
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website