Tuesday , December 23 2025 8:03 AM
Home / News / सुषमा स्वराज ने चीन के सामने उठाया पुलवामा हमले का मामला

सुषमा स्वराज ने चीन के सामने उठाया पुलवामा हमले का मामला


विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने रूस-भारत-चीन विदेश मंत्रियों की बैठक से इतर चीन के विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने वांग यी के सामने पुलवामा हमले का मुद्दा उठाया। सुषमा ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर विचार करने की जरूरत है।
उल्लेखनीय है कि सुषमा मंगलवार रात चीन रवाना हुई थीं। स्वराज की चीन की यह यात्रा भारतीय वायुसेना द्वारा मंगलवार तड़के पाकिस्तान स्थित आतंकवादी ठिकानों पर हवाई हमलों के मद्देनजर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढऩे के बीच हो रही है।