Thursday , August 7 2025 10:43 AM
Home / News / India / PM मोदी ने T-20 विश्व कप जीतने पर भारतीय टीम को बधाई दी

PM मोदी ने T-20 विश्व कप जीतने पर भारतीय टीम को बधाई दी

5
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम को आज लगातार दूसरी बार टी20 विश्व कप जीतने पर बधाई दी। मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘भारत के दृष्टिबाधित टी20 विश्व कप जीतने से बहुत खुश हूं। टीम को बधाई। भारत को उनकी उपलब्धि पर गर्व है। ’’ भारत ने बेंगलुरू में खेले फाइनल में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को नौ विकेट से हराकर लगातार दूसरी बार टी20 विश्व कप जीता। भारत ने इससे पहले 2012 में भी पाकिस्तान को हराकर ही खिताब जीता था।

खेल मंत्री ने भी दी बधाई
केंद्रीय खेल मंत्री विजय गोयल ने भारतीय दृष्टिबाधितत क्रिकेट टीम को दूसरी बार ट््वंटी-20 विश्वकप जीतने पर रविवार को बधाई दी। भारत ने चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान को बेंगलुरु में नौ विकेट से पीटकर लगातार दूसरी बार दृष्टिबाधितत विश्व कप टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया। गोयल ने अपने बधाई संदेश में कहा कि पैरालंपिक सफलताओं के बाद भारतीय ²ष्टिबाधित क्रिकेट टीम ने टी-20 विश्वकप जीतकर भारतीय खेलों के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि भारत की यह जीत इसलिए भी अधिक मायने रखती है कि उसने उस टीम को हराया है जिसने इस बार टूर्नामेंट में अपना एक भी मैच नहीं हारा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *