
अभिनेता अजय देवगन और रोहित शेट्टी की जोड़ी एक बार फिर से लोगो को हंसाने के लिए तैयार है। दोनों ‘गोलमाल 4’ के साथ बॉलीवुड में वापसी कर रहे हैं। रोहित शेट्टी की कॉमेडी फिल्म ‘गोलमाल’ सीरीज की पहली फिल्म साल 2006 में रिलीज हुई थी। इसके बाद गोलमाल रिटर्न्स 2008 में और गोलमाल 3, 2010 में रिलीज हुई थी। सात साल बाद अब गोलमाल सीरीज की अगली फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ दर्शकों को गुदगुदाने के लिए तैयार हैं।
इस फिल्म की शूटिंग 9 मार्च से शुरु हो चुकी है। फिल्म के हीरो अजय देवगन ने रोहित शेट्टी के जन्मदिन पर उनको सरप्राइज देते हुए सोशल मीडिया पर फिल्म की पूरी स्टार कास्ट का पहला लुक जारी किया है। पोस्टर में सभी ब्लैक कपड़ों में दिखाई दे रहे हैं।
बता दें फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ में एक बार फिर से अरशद वारसी, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े और कुणाल खेमू र्दशको को हंसाते हुए नजर आएगें। हालांकि इस बार फिल्म की फीमेल लीड में थोड़ा बदलाव हुआ है और करीना कपूर खान की जगह फिल्म में परिणीति चोपड़ा और तब्बू दिखाई देगीं।
‘गोलमाल अगेन’ इस साल 6 अक्टूबर को रिलीज होगी। फिल्म में इस बार प्रकाश राज भी नजर आएगें। ‘सिंघम’ के बाद यह पहली बार होगा जब दोनों एक-साथ कॉमेडी करते नजर आएंगे। इस सीरीज की तीसरी फिल्म गोलमाल 3 के सात साल बाद आ रही है। सीरीज की पहली फिल्म में अभिनेत्री रिमी सेन ने मुख्य भूमिका निभाई थी, दूसरी और तीसरी फिल्म में करीना कपूर खान फीमेल लीड में थीं वहीं चौथी फिल्म में परिणीति चोपड़ा और तबू फीमेल लीड में नजर आएंगी।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website