
कोरोना वायरस महामारी के बीच ताइवान की राजधानी ताइपे में रविवार को वार्षिक एलजीबीटी प्राइड परेड का आयोजन किया गया। ताइवान की सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने बताया कि आम तौर पर परेड में लाखों लोग शामिल होते हैं लेकिन कोरोना वायरस संकट और भारी बारिश के कारण पेरड में यहां बेहद कम लोग शामिल हुए। रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को परेड में 1,000 से अधिक लोग शामिल हुए थे।
ताइवान में समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता
परेड में शामिल हुए लोगों ने कहा कि यह परेड ताइवान की महामारी से निपटने की क्षमता और सभी लैंगिक समुदायों के अधिकारों के प्रति उसकी प्रतिबद्धता की गवाह है। ताइवान एशिया का एकमात्र देश है जहां समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता प्राप्त है और उनकी उदार राजनीतिक प्रणाली ने हमेशा अभिव्यक्ति की आजादी और एकत्रित होने की स्वतंत्रता को बढ़ावा दिया है।
महामारी से निपटने के लिए ताइवान की तारीफ
परेड में हिस्सा लेने वाली अमेरिकी छात्रा लॉरेन कॉज ने कहा कि परेड आयोजित करने की ताइपे की क्षमता वास्तव में प्रभावित करने वाली है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि ताइवान ने अभी तक काफी अच्छा काम किया है और मुझे यहां रहने पर गर्व है। सिर्फ इसलिए नहीं कि यह मेरे जैसे समलैंगिक समुदाय के लोगों के प्रति उदार है, बल्कि इसलिए कि यह विश्व के लिए एक उदाहरण है कि महामरी से कैसे निपटना चाहिए।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website