
ताइवान की राष्ट्रपति साई इंग-वेन ने सोमवार को कहा कि ताइवान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई करने की चीन की धमकी से कोई हल नहीं निकलने वाला और यह केवल दोनों पक्षों के बीच दूरियां ही बढ़ाएगी। ताइवान के राष्ट्रीय दिवस पर साई ने कहा कि चीन को ताइवान की बहुदलीय लोकतांत्रिक राजनीतिक प्रणाली के भीतर प्रतिस्पर्धा को कमजोरी समझने और ‘‘ताइवान के समाज को विभाजित करने का प्रयास” करने की गलती नहीं करनी चाहिए।
साई ने कहा, ‘‘मैं बीजिंग के अधिकारियों को यह स्पष्ट करना चाहती हूं कि सशस्त्र टकराव से दोनों पक्षों के बीच विवाद में कोई हल नहीं निकलने वाला है।” उन्होंने कहा, ‘‘केवल हमारी संप्रभुता, लोकतंत्र और स्वतंत्रता के लिए ताइवान के लोगों की प्रतिबद्धता का सम्मान करके ही ताइवान जलडमरूमध्य में रचनात्मक बातचीत को फिर से शुरू करने की नींव रखी जा सकती है।”
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website