Thursday , January 15 2026 10:56 AM
Home / News / तालिबान ने लिया काबुल का बदला! पाकिस्तान के डेरा इस्माइल खान में पुलिस ट्रेनिंग सेंटर पर बड़ा हमला, कई पाकिस्तानी जवानों की मौत

तालिबान ने लिया काबुल का बदला! पाकिस्तान के डेरा इस्माइल खान में पुलिस ट्रेनिंग सेंटर पर बड़ा हमला, कई पाकिस्तानी जवानों की मौत


पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के डेरा इस्माइल खान जिले में पुलिस ट्रेनिंग सेंटर पर बड़ा हमला हुआ है। यह हमला पाकिस्तान के काबुल पर टीटीपी नेता को निशाना बनाकर किए हवाई हमले के 24 घंटे के भीतर किया गया है।
अफगानिस्तान की राजधानी पर काबुल पर हवाई हमले के बाद पाकिस्तान और तालिबान के बीच जंग छिड़ती नजर आ रही है। काबुल पर हवाई हमले के 24 घंटे के भीतर ही पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के डेरा इस्माइल खान जिले में पुलिस ट्रेनिंग सेंटर पर बड़ा हमला हुआ है। वॉयस ऑफ खुरासान की रिपोर्ट के अनुसार, शुरुआत में एक कार बम विस्फोट हुआ जिसके बाद कई हमलावर पुलिस ट्रेनिंग परिसर में घुस गए। रिपोर्ट में भयंकर लड़ाई जारी रहने की बात कही है। पाकिस्तानी सेना के जवानों के बड़ी संख्या में मारे जाने की खबरें हैं।
वॉयस ऑफ खुरासान ने स्थानीय सूत्रों के हवाले से बताया है स्थानीय सैनिकों ने अन्य बलों से अतिरिक्त फोर्स की मांग की है। ऐसा मालूम होता है कि इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं। रिपोर्ट से पता चलता है कि लड़ाई अभी भी जारी है। मारे गए और घायलों की सही संख्या अभी पुष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में बताया गया है कि पाकिस्तानी जवानों के हताहत होने की संख्या अधिक है।
पाकिस्तान-अफगानिस्तन बॉर्डर पर झड़प – इस बीच एक अन्य रिपोर्ट में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच गुलाम खान क्रॉसिंग पर तालिबानी सैनिकों और पाकिस्तान सेना के बीच भारी झड़प की खबरें हैं। इसके पहले तालिबान के रक्षा मंत्रालय ने काबुल पर गुरुवार की देर रात किए गए हमले को लेकर पाकिस्तान को अंजाम भुगतने की धमकी दी थी। पाकिस्तान ने गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात काबुल में हवाई हमले किए थे, जिनमें टीटीपी सरगना नूर वली महसूद को निशाना बनाने का दावा किया गया था। इसके अलावा अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत में भी हमले किए गए थे।