
तालिबान अमेरिका के साथ शांति समझौता को लागू करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। तालिबानी के उप नेता सिराजुद्दीन हक्कानी ने न्यूयॉकर् टाइम्स में लिखे अपने लेख में कहा, ‘हमने अमेरिका के साथ एक समझौता किया है और हम समझौते के हर प्रावधान का पालन करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।’
उसने अपने लेख में शांति समझौते के लिए तालिबान की कुछ मांगों को भी रेखांकित किया है, जिसमें अफगानिस्तान से विदेशी बलों की वापसी और देश के विकास के लिए अंतरराष्ट्रीय समर्थन की मांग शामिल है। उसने कहा है कि तालिबान चाहता है कि अफगानिस्तान की संप्रभुता का अन्य देश सम्मान करें और प्रतिस्पर्धा तथा संघर्ष के लिए उसका उपयोग करने से बचें।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website