Sunday , December 21 2025 1:03 PM
Home / News / तालिबानी विदेश मंत्री के ताजमहल और देवबंद दौरे पर संकट, पाकिस्तानी हमले के बाद जल्दी लौट सकते हैं काबुल, मुनीर की चाल

तालिबानी विदेश मंत्री के ताजमहल और देवबंद दौरे पर संकट, पाकिस्तानी हमले के बाद जल्दी लौट सकते हैं काबुल, मुनीर की चाल


भारत की आधिकारिक यात्रा पर पहुंचे तालिबान के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्ताकी का ताजमहल और देवबंद का दौरा खटाई में पड़ सकता है। अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री मुत्ताकी 9 अक्टूबर गुरुवार को नई दिल्ली पहुंचे थे। यह पहली बार है जब नई दिल्ली ने अगस्त 2021 में काबुल की सत्ता पर कब्जा करने वाले तालिबान शासन के किसी नेता की आधिकारिक मेजबानी की है। अपने एक सप्ताह के दौरे के दूसरे दिन शुक्रवार को मुत्ताकी भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर से औपचारिक मुलाकात करेंगे। मुत्ताकी का सप्ताह के अंत में दारूल उलूम मदरसे के केंद्र देवबंद जाने की योजना है, लेकिन अब यह दौरा मुश्किल में पड़ गया है।
मुत्ताकी जल्द लौट सकते हैं काबुल – ऐसी संभावना है कि काबुल में टीटीपी सरगना को निशाना बनाकर किए गए हवाई हमले के बाद मुत्ताकी दौरे के तय समय से पहले ही अफगानिस्तान लौट सकते हैं। देवबंद के अलावा मुत्ताकी की आगरा में ताजमहल देखने जाने की भी योजना थी। द हिंदू की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि मुत्ताकी ने आगरा जाने के लिए अनुरोध किया था। मुत्ताकी की आगरा यात्रा के लिए तैयारियां की गई थीं, लेकिन अब बदले हालात में ये मुश्किल लग रहा है।