
अफगानिस्तान की सीमा के अंदर हवाई हमला करने के बाद पहली बार पाकिस्तान ने इस बारे में बयान दिया है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने सोमवार को कहा, “पाकिस्तानी बलों ने सुबह अफगान धरती से पाकिस्तान में हमले करने वाले आतंकवादियों के खिलाफ अफगानिस्तान के अंदर सीमावर्ती क्षेत्रों में खुफिया जानकारी के आधार पर अभियान चलाया।” इसके साथ ही पाकिस्तान ने तालिबान पर टीटीपी को संरक्षण देने का आरोप लगाया है। वहीं, पाकिस्तानी सेना की इस कार्रवाई के बाद से अफगानिस्तान का तालिबान नेतृत्व भड़का हुआ है और पाकिस्तान को सीधे शब्दों में चेतावनी दी है कि अगर पाकिस्तान नहीं सुधरा तो वो उसका हाल अमेरिका जैसा कर देगा।
पाकिस्तानी मीडिया हाउस जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है कि “आज (सोमवार) के ऑपरेशन का लक्ष्य हाफिज गुल बहादर समूह के आतंकवादी थे, जो प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के साथ मिलकर उत्तरी वजीरिस्तन के मीर अली में 16 मार्च के हमले और देश के दूसरे हिस्सों में कई आतंकवादी हमलों के लिए जिम्मेदार थे।” 16 मार्च को उत्तरी वजीरिस्तान के मीर अली में पाकिस्तानी सेना की एक पोस्ट पर आतंकवादियों ने हमला बोल दिया था, जिसमें पाकिस्तान के 7 जवान मारे गए थे। इनमें एक लेफ्टिनेंट कर्नल और एक कैप्टन भी शामिल थे। पाकिस्तान की अफगानिस्तान में एयरस्ट्राइक को इसी हमले का बदला माना जा रहा है।
पाक बोला- हमने अफगान सरकार को बार-बार बताया – पाकिस्तानी विदेश विभाग ने एयर स्ट्राइक पर विस्तार से जारी बयान करते हुए बताया कि पाकिस्तान पिछले दो वर्षों से बार-बार अगानिस्तान के अंदर टीटीपी समेत दूसरे आतंकवादी संगठनों की मौजूदगी पर अंतरिम अफगान सरकार को बार-बार अपनी गंभीर चिंताओं से अवगत कराया है। इसमें कहा गया है कि ये आतंकी पाकिस्तान की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा हैं और अफगानी क्षेत्र का इस्तेमाल पाकिस्तान में आतंकी हमले के लिए करते हैं। हमने अफगान अधिकारियों से बार-बार ठोस और प्रभावी कार्रवाई करने का आग्रह किया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि अफगान धरती का इस्तेमाल पाकिस्तान के खिलाफ आतंकवाद के लिए मंच के रूप में न किया जाए।
तालिबान की नारजगी कम करने की भी कोशिश – हालांकि, पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के बयान में अफगानिस्तान की तालिबान सरकार की नाराजगी को कम करने की कोशिश की झलक भी दिखाई देती है। बयान में आगे कहा है कि पाकिस्तान अफ़ग़ानिस्तान के लोगों का बहुत सम्मान करता है। लेकिन अफगानिस्तान में सत्ता में बैठे लोगों में से कुछ तत्व सक्रिय रूप से टीटीपी को संरक्षण दे रहे हैं और उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ प्रॉक्सी के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं। पाकिस्तान ने कहा, “हम सत्ता में बैठे इन तत्वों से निर्दोष पाकिस्तानियों का खून बहाने वाले आतंकवादियों का साथ देने की नीति पर पुनर्विचार करने और पाकिस्तान के लोगों के साथ खड़े होने का आग्रह करते हैं।”
Home / News / टीटीपी को पाल रहे तालिबानी… अफगानिस्तान में हवाई हमला करके क्या बोली पाकिस्तान सरकार, तालिबान ने दिया करारा जवाब
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website