Tuesday , July 8 2025 9:08 PM
Home / Sports / ओलंपिक स्पेशल – पुरुषों की लांग जंप में टैंटोग्लू और हैरिसन के बीच जबर्दस्त टक्कर ?

ओलंपिक स्पेशल – पुरुषों की लांग जंप में टैंटोग्लू और हैरिसन के बीच जबर्दस्त टक्कर ?

23 जुलाई, शुक्रवार को जापान की राजधानी टोक्यो के ओलंपिक स्टेडियम में अगले 17 दिनों के लिए मशाल जल गई… अगले दो हफ्तों तक ये मशाल संकेत देती रहेगी कि 32 ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेलों का आगाज़ हो चुका है और 8 अगस्त तक जलती रहने वाली इस मशाल की रौशनी से खेलों में हिस्सा ले रहे 10 हज़ार से ज्यादा एथलीट प्रेरित होते रहेंगे… ट्रेक एंड फील्ड के मुकाबलों में आज बात पुरुषों के लांग जंप ईवेंट की… इस मुकाबले में सभी की नजर ग्रीस के मिल्तिआदिस टैंटोग्लू पर होंगी क्योंकि वो विश्व एथलेटिक्स रैंकिंग में नंबर एक पर चल रहे हैं और इस साल की सबसे लंबी 8.60 मीटर की जंप का रिकॉर्ड भी टैंटोग्लू के नाम ही है…

इसके बाद इस ईवेंट के दूसरे बड़े पदक दावेदार हैं अमेरिका के जूवॉन हैरिसन,  जो अमेरिका के एथलेटिक्स इतिहास में 100 वर्षों बाद ऐसे दूसरे एथलीट बने हैं जिन्होंने ओलंपिक में लांग जंप और हाईजंप दोनों ही ईवेंट में क्वालिफाइ किया है… हैरिसन ने लांग जंप में इस साल 8.47 मीटर की जंप लगाई है…

इसके अलावा इस ईवेंट में पदक के तगड़े दावेदारों के रुप में जमैका के दो लांग जंपर कैरी मैक्लाऊड और टीजे गेल भी हैं जो स्वर्णिम छलांग लगाने को बेताब होंगे.. वहीं क्यूबा के जुआन मिग्यूएल एशवैरिया भी इस साल अच्छे फार्म में हैं और कई एथलीटों के सामने चुनौती पेश कर सकते हैं,…

इस ईवेंट के इतिहास पर नजर दौड़ाएं तो जिसमें कई वर्षों तक अमेरिका के माइक पॉवेल ने अव्वल स्थान बरकरार रखा और 8.95  मीटर यानी करीब 29 फीट की लंबी छलांग का वर्ल्ड रिकार्ड आज भी उनके नाम ही है …

रियो ओलंपिक 2016 में अमेरिका के अमेरिका के जैफ हेंडरसन ने स्वर्ण पदक जीता था वहीं 2019 में दोहा में वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जमैका के टीजे गेल ने स्वर्ण पर कब्जा जमाया था और 8.69 मीटर लंबी छलांग लगाई थी.. जबकि हैंडरसन दूसरे और क्यूबा के जुआन मिग्यूएल एकवैरिया तीसरे स्थान पर रहे थे…और उन्होंने 8.34 मीटर लंबी छलांग लगाई थी

पुरुषों के लांग जंप का फाइनल मुकाबला सोमवार, 2 अगस्त को भारतीय समय के मुताबिक सुबह 7 बजे से होगा… उस वक्त टोक्यो में सुबह के 10.30 बजे का वक्त होगा… टोक्यो ओलंपिक गेम्स में एथलेटिक्स के मुकाबले शुक्रवार, 30 जुलाई से शुरू होंगे और रविवार, 8 अगस्त तक चलते रहेंगे…