Sunday , December 21 2025 4:32 PM
Home / News / भारत के तेल आयात पर टैरिफ रूस के लिए बहुत बड़ा झटका… पुतिन से मुलाकात के पहले ट्रंप ने दिया बयान

भारत के तेल आयात पर टैरिफ रूस के लिए बहुत बड़ा झटका… पुतिन से मुलाकात के पहले ट्रंप ने दिया बयान

ट्रंप ने दावा किया कि रूसी तेल खरीदने के लिए भारत पर टैरिफ लगाने से रूस अर्थव्यवस्था को ‘बड़ा झटका’ लगा है। उनकी टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब इसी सप्ताह वे व्लादिमीर पुतिन से मिलने वाले हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के ऊपर लगाए गए टैरिफ को लेकर एक बार फिर बयान दिया है। ट्रंप ने सोमवार को दावा किया कि रूसी तेल खरीदने के लिए भारत पर टैरिफ लगाने से रूस अर्थव्यवस्था को ‘बड़ा झटका’ लगा है। अमेरिकी राष्ट्रपति की यह टिप्पणी अलास्का में अपने रूसी समकक्ष के साथ होने वाली मुलाकात से पहले आई है। वॉइट हाउस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए उन्होंने कहा कि रूस की अर्थव्यवस्था अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही है और दावा किया कि अमेरिकी व्यापार शुल्कों और वैश्विक दबावों से ‘काफी प्रभावित’ हुई है।
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, ट्रंप ने कहा कि मुझे लगता है कि ‘रूस को अपने देश के निर्माण में फिर से जुट जाना चाहिए। यह एक विशाल देश है। रूस में अच्छा प्रदर्शन करने की अपार संभावनाएं हैं।’ ट्रंप ने आगे कहा कि ‘वे अभी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि इससे (प्रतिबंधों) उनकी स्थिति बहुत खराब हो गई है।’