Friday , March 24 2023 6:25 AM
Home / Business & Tech / टाटा चेयरमैन पद की दौड़ में इंदिरा नूयी, एन चंद्रशेखरन का नाम सबसे आगे

टाटा चेयरमैन पद की दौड़ में इंदिरा नूयी, एन चंद्रशेखरन का नाम सबसे आगे

18
साइरस मिस्‍त्री के बाद टाटा ग्रुप का चेयरमैन कौन बनेगा, इस नाम पर सवाल बना हुआ है। इंडस्‍ट्री इनसाइडर्स के बीच चर्चा है कि पेप्‍सी की सीईओ इंदिरा नूयी और टाटा इंटरनेशनल के नोएल टाटा चेयरमैन के प्रबल दावेदार हैं।

इनके साथ ही वोडाफोन के पूर्व सीईओ अरुण सरीन, टाटा इंटरनेशनल के नोएल टाटा, टीसीएस के सीईओ एन चंद्रशेखरन, टाटा ग्रुप के ही इशात हुसैन और बी मुथुरमन भी चेयरमैन पद की रेस में हैं।

फिलवक्‍त नए चेयरमैन के चुने जाने से पहले तक टाटा संस ने रतन टाटा को अंतरिम चेयरमैन नियुक्‍त किया है। इनसाइडर्स के बीच यह भी चर्चा है कि रतन टाटा, इंदिरा नूयी और नोएल को सबसे ज्‍यादा काबिल मानते हैं।

दूसरी ओर शपूर जी एंड पलोनजी ग्रुप ने साइरस मिस्‍त्री को इस तरह पद हटाए जाने को गैरकानूनी बताया है। वरिष्‍ठ वकील मोहन परासरन के अनुसार शपूरजी पलोनजी ग्रुप इस मामले में अदालत में चुनौती देने पर विचार कर रहा है।

About indianz xpress

Pin It on Pinterest

Share This