Saturday , September 14 2024 11:43 AM
Home / Business & Tech / टाटा मोटर्स की वैश्विक बिक्री 17 फीसदी बढ़ी

टाटा मोटर्स की वैश्विक बिक्री 17 फीसदी बढ़ी

मुंबई:

Buss_4वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की फरवरी में जगुआर लैंड रोवर सहित वैश्विक थोक बिक्री पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले 17 फीसदी बढ़कर 99842 इकाई पर पहुंच गयी। कंपनी ने आज जारी बयान में बताया कि चालू वित्त वर्ष में उसके वाहनों की वैश्विक बिक्री वित्त वर्ष 2014-15 की तुलना में 8 फीसदी की बढ़त लेकर 947504 इकाई रही।

फरवरी में टाटा दैवू सहित उसके व्यावसायिक वाहनों की बिक्री में 15 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गयी और यह 36170 इकाई रही। आलोच्य अवधि में उसके यात्री वाहनों की बिक्री 18 फीसदी बढ़कर 11359 इकाई और उसके सभी यात्री वाहनों की बिक्री 18 प्रतिशत बढ़कर 63672 इकाई पर पहुंच गयी। इस दौरान जगुआर लैंड रोवर के कुल 52313 वाहन बिके, जिसमें जगुआर के 10247 इकाई और लैंड रोवर के 42066 वाहन शामिल हैं।