बीजिंगः कहते है कि अगर आप सच्ची मेहनत से कुछ पाना चाहो तो वो चीज आपको जरूर मिल जाती है। एेसी ही एक मिसाल चीन में देखी गई है जहां अपनी 3 साल की बच्ची को ढूढंने के लिए एक पिता ने काफी लंबी कोशिश की और आखिरकार उसे सफलता भी मिली।
दरअसल चीन के सिचहाउन प्रांत में रहने वाले वांग मिंगकिंग और लियु चेंगिंग ने 24 साल पहले अपनी बेटी खो दी थी। दंपति चेनग्दू सिटी में फल बेचने का कार्य करते हैं, जहां जनवरी 1994 में उनकी 3 साल की बेटी गायब हो गई थी। इसके बाद दंपति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन बेटी की कोई जानकारी नहीं मिली। इसके बाद बेटी को ढूंढने का जिम्मा खुद पिता ने संभाला और फिर एक दिलचस्प खोज शुरू हुई।
टैक्सी ड्राइवर बन ढूंढा बच्ची को
काफी कोशिश करने के बाद वांग ने साल 2015 में चीन की सबसे बड़ी टैक्सी सेवा दीदी चुक्सिंग के साथ बतौर टैक्सी ड्राइवर काम करना शुरू किया। तीन साल में अपनी टैक्सी में बैठने वाली लगभग 4,839 यात्रियों को वह अपनी बेटी की तस्वीर दिखाते और मदद मांगते। एक चीनी बेवसाइट को दिए साक्षात्कार में उन्होंने बताया कि, ऐसे मैं कई लोगों से मिल सकता हूं और ऐसे में अपनी बेटी को ढूंढना काफी आसान था। मैंने अपनी कार पर गायब हुई बेटी के बारे में एक साइन बोर्ड लगाया हुआ था।
एेेसी मिली खोई हुई बच्ची
एक लोकल न्यूज पेपर की नजर उनकी कोशिश पर गई और उन्होंने अपने अखबार में इनकी कहानी को जगह दी। इसके बाद फॉरेंसिक आर्टिस्ट लिन यूहुई ने उनकी बेटी के दो स्केच तैयार किए, जिसमें यह पता लगाने की कोशिश की गई कि 24 साल बाद वांग की बेटी कैसी दिखती होगी। 27 वर्षीय कांग यिंग जो जिलिन में रहती हैं, उन्हें ये स्केच अपना लगा। जिसके बाद उन्होंने 16 मार्च को वांग से मिलने का फैसला लिया। इसके बाद हुए डीएनए टेस्ट में इस बात की पुष्टि हो गई कि कांग यिंग ही वांग मिंगकिंग की गायब हुई बेटी हैं। दरअसल, वह चार साल पहले ही विवाह के बाद जिलिन में रहने लगी थी।