लॉस एंजेलिस। एंड्रयू लॉयड वेबर्स के लोकप्रिय म्यूजिकल ‘कैट्स’ पर बन रही फिल्म में टेलर स्विफ्ट, जेनिफर हडसन, जेम्स कॉर्डन और इयान मैक्केलेन नजर आएंगे।
वेबसाइट ‘हॉलीवुडरिपोर्टर डॉट कॉम’ के मुताबिक, ऑस्कर विजेता निर्देशक टॉम हूपर फिल्म का निर्देशन करेंगे। फिल्म की शूटिंग नवंबर में ब्रिटेन में होगी।
ली हॉल द्वारा लिखित पटकथा लॉयड वेबर के संगीत पर आधारित है।