नई दिल्ली:
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज को नियोक्ता प्रमाणन एजेंसी टॉप इंप्लायर्स इंस्टीट्यूट ने लगातार दूसरे साल शीर्ष नियोक्ता घोषित किया है। टीसीएस को सभी नौ श्रेणियों प्रतिभा रणनीति, कार्यबल नियोजन, कर्मचारियों को जोड़े रखना, शिक्षण एवं विकास, प्रदर्शन प्रबंधन, नेतृत्व विकास, कैरिअर तथा उत्तराधिकार प्रबंधन, मुआवजा तथा लाभ एवं संस्कृति में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले के रूप में मान्यता दी गई है।
टीसीएस के अध्यक्ष (उत्तरी अमरीका, ब्रिटेन तथा यूरोप) सूर्य कांत ने कहा, ‘‘यह पुरस्कार बेहतर लोगों को आकर्षित करने तथा उन्हें बनाए रखने को लेकर हमारी प्रतिबद्धता बताता है।’’