Saturday , December 27 2025 5:53 AM
Home / News / किलर ड्रोन बनाकर पाकिस्‍तान में आया घमंड! अपने ही दोस्‍तों चीन और तुर्की को चिढ़ाया, जानें शहपार-2 की ताकत

किलर ड्रोन बनाकर पाकिस्‍तान में आया घमंड! अपने ही दोस्‍तों चीन और तुर्की को चिढ़ाया, जानें शहपार-2 की ताकत


चीन और तुर्की से ड्रोन खरीदकर काम चला रहे कंगाल पाकिस्‍तान ने एक किलर स्‍वदेशी ड्रोन शहपार-2 बनाने का दावा किया है। इस ड्रोन को बनाने के बाद पाकिस्‍तान इतराने लगा है और उसने दावा किया है कि यह चीन के CH-4 और तुर्की के यूक्रेन वाले टीबी-2 ड्रोन से भी ज्‍यादा बेहतर है। उसने इस ड्रोन को दुनिया के 11 देशों के सैन्‍य अधिकारियों को भी दिखाया है। पाकिस्‍तान की सरकारी कंपनी जीआईडीएस ने हाल ही में शाहपर 2 ड्रोन की उड़ान को आयोजित किया था। इस दौरान पाकिस्‍तानी ड्रोन ने दुनिया के विभिन्‍न सैन्‍य अधिकारियों के सामने लाइव फायरिंग करके भी दिखाया।
शाहपर 2 को मध्‍यम ऊंचाई तक लंबे समय तक उड़ान भरने वाला ड्रोन करार दिया गया है। इस ड्रोन की उड़ान को पाक‍िस्‍तान के बहावलपुर शहर में आयोजि किया गया। इस दौरान ड्रोन ने 14 हजार फुट की ऊंचाई से हवा से सतह पर मार करने वाली मिसाइल ‘बर्क’ की मदद से अपने लक्ष्‍यों को तबाह किया। उसने दावा किया कि ड्रोन ने सटीक तरीके से जमीनी लक्ष्‍यों को निशाना बनाया। पाकिस्‍तानी कंपनी के वरिष्‍ठ अधिकारियों ने दावा किया कि शाहपार 2 ड्रोन बाजार में मौजूद तुर्की के बायरकतार टीबी 2 ड्रोन और चीन के सीएच 4 ड्रोन से भी क्षमता और कीमत में ज्‍यादा बेहतर है।