Monday , December 22 2025 4:21 AM
Home / News / गाजा में लड़ाई से थके आतंकी, कमांडरों ने याह्या सिनवार को घेरा, इजरायल से डील करने का बढ़ा दबाव

गाजा में लड़ाई से थके आतंकी, कमांडरों ने याह्या सिनवार को घेरा, इजरायल से डील करने का बढ़ा दबाव


इजरायल और हमास का युद्ध लंबे समय से चल रहा है। कोई भी युद्ध थकाने वाला होता है और ऐसा लग रहा है कि हमास भी थक चुका है। सीआईए चीफ ने एक मीटिंग में खुलासा किया कि गाजा में हमास नेता याह्या सिनवार पर इजरायल से डील करने का दबाव है। यह दबाव उसके खुद के कमांडरों की ओर से है।
इजरायल पर हमास ने 9 महीने पहले हमला किया था। इस हमले के बाद से ही इजरायल और हमास का युद्ध शुरू हो गया। दुनिया भर में इजरायल के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं। लेकिन अब यह बात भी सामने आ रही है कि युद्ध के कारण हमास लीडरशिप भी परेशान हो गई है। अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए के निदेशक बिल बर्न्स ने शनिवार को बंद कमरे में आयोजित सम्मेलन में बताया कि सीआएई का आकलन है कि गाजा में हमास के नेता याह्या सिनवार पर उसके ही सैन्य कमांडर लगातार दबाव बना रहे हैं। यह दबाव युद्धविराम समझौते को स्वीकार करने और इजरायल के साथ युद्ध खत्म करने को लेकर है। सीएनएन ने सम्मेलन में भाग लेने वाले एक सूत्र के हवाले से कहा।
बर्न्स ने सम्मेलन में कहा, ‘इजरायल में 7 अक्टूबर को नरसंहार का मुख्य साजिशकर्ता सिनवार अपनी मौत को लेकर चिंतित नहीं है। लेकिन गाजा में पीड़ा और फिलिस्तीनियों की मौत के लिए दोषी ठहराए जाने को लेकर दबाव का सामना कर रहा है।’ अमेरिकी खुफिया अधिकारियों का मानना है कि सिनवार गाजा में अपने जन्म स्थान खान यूनिस की गहरी सुरंगों में छिपा है। हमास के लिए इजरायल के साथ किसी भी डील को स्वीकार करने या न करने से जुड़ा निर्णय लेना उसी के हाथ में है।
लड़ाई से थक चुके हमास कमांडर – बर्न्स ने कहा कि अब इजरायल और हमास दोनों के लिए इस क्षण जरूरी है कि वह डील करें। बर्न्स ने कहा, लेकिन सिनवार जिस आंतरिक दबाव का सामना कर रहा है वह पिछले दो सप्ताह में नया है। इसमें वरिष्ठ कमांडरों की ओर से दबाव भी शामिल है, जो लड़ाई से थक चुके हैं। सीआईए निदेशक सन वैली, इडाहो में एलन एंड कंपनी के वार्षिक ग्रीष्मकालीन रिट्रीट में बोल रहे थे। कभी-कभी इसे ‘अरबपतियों के लिए ग्रीष्मकालीन शिविर’ कहा जाता है, क्योंकि इसमें मीडिया दिग्गज, वरिष्ठ सरकारी अधिकारी गुप्त रूप से आमंत्रित किए जाते हैं। सीआईए ने इस रिपोर्ट पर कोई टिप्पणी नहीं दी है।
समझौता कराने में लगे बर्न्स – सिनवार पर बढ़ा हुआ दबाव तब आया है जब हमास और इजरायल एक रूपरेखा समझौते पर सहमत हुए हैं, जिसे राष्ट्रपति बाइडन ने मई के अंत में रखा था। अधिकारियों का मानना है कि इसे लड़ाई समाप्त करने के समझौते के आधार के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। पिछले सप्ताह बर्न्स मिडिल ईस्ट दौरे से लौटे हैं, जहां वह गाजा युद्धविराम और बंधक समझौते पर बातचीत को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने कतर, मिस्र के मध्यस्थ समकक्षों के साथ-साथ इजरायल के विदेश खुफिया प्रमुख के साथ मीटिंग की थी।