सोल:अमरीका और दक्षिण कोरिया के बीच इस वर्ष के अंत तक कोरियाई प्रायद्वीप में मिसाइल रक्षा प्रणाली टर्मिनल हाई एल्टीट्यूड एरिया डिफेंस(टीएचएएडी)यानी थाड मिसाइल की तैनाती पर सहमति बन गई है जबकि चीन ने इसका विरोध किया है।
उत्तर कोरिया के परमाणु और मिसाइल खतरे से निपटने के लिए अमरीका और दक्षिण कोरिया थाड मिसाइल के तैनाती पर सहमत हुए है।अमरीका के रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस दो दिनों के दौरे पर दक्षिण कोरिया गए है जहां उनकी मुलाकता दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्री हान मिन-कू तथा अन्य दूसरे वरिष्ठ अधिकारियों से हुई।हान और मैटिस की मुलाकात के बाद दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय से जारी बयान में कहा गया कि दोनों नेता पूर्व योजना के तहत दक्षिण कोरिया में इस साल के अंत तक थाड मिसाइल तैनात करने पर सहमत हो गए है।यह तैनाती सिर्फ उत्तर कोरिया के बढ़ते खतरे से निपटने के लिए है।
दूसरी तरफ दोनों देशों के इस फैसले का चीन ने खिलाफत करते हुए कहा कि वह सख्ती से दक्षिण कोरिया में अमरीकी मिसाइल रोधी रक्षा प्रणाली की तैनाती का विरोध करता है।चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू कांग ने आज कहा कि चीन लगातार थाड मिसाइल प्रणाली की तैनाती का विरोध करता रहा है,क्योंकि इससे चीन की खुद की सुरक्षा को खतरा है।इस कदम से कोरियाई प्रायद्वीप पर तनाव और बढ़ेगा।