Wednesday , October 15 2025 3:23 AM
Home / Off- Beat / 12 साल की इस लडक़ी ने किया कमाल, पढक़र कहेंगे वाह

12 साल की इस लडक़ी ने किया कमाल, पढक़र कहेंगे वाह


एक कार खरीदने में लोगों की पूरी जिंदगी गुजर जाती है, लेकिन फिर भी वो कार मुश्किल से खरीद पाते है। सोचों अगर 12 साल की उम्र में कोई लग्जरी कार का मालिक बन जाएं तो आप क्या कहेंगे। जी हां, ये सच है। दरअसल, थाईलैंड की 12 की बच्ची ने खुद की कमाई से अपने आपको एक बीएमडब्ल्यू कार गिफ्ट की है। 12 साल की उम्र में नैथनन ने सभी लोगों को हैरान कर दिया है।

छोटी सी उम्र में उन्होंने बहुत ज्यादा ख्याति हासिल कर ली है। नैथनन एक फेमस मेकअप आर्टिस्ट हैं। जो थाईलैंड की चैंटाबुरी में रहती हैं। मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए उन्होंने कोई प्रोफेशनल ट्रेनिंग नहीं ली है बल्कि उन्होंने मेकअप यूट्यूब से सिखा है।

नैथनन साल 2018 के ‘लंदन फैशन वीक’ में हिस्सा ले चुकी हैं। अपने आपको कार गिफ्ट करने की खबर नैथनन ने खुद अपने फेसबुक अकाउंट के जरिए दी है।
अपने फेसबुक पोस्ट पर नैथनन ने लिखा। मुझे जन्मदिन की हार्दिक बधाई। आज मैं 12 साल की हो चुकी हूं। आपके प्यार और सपोर्ट के लिए धन्यवाद। अपने जन्मदिन के दिन मैंने अपने आपको एक बीएमडब्ल्यू सेडान कार गिफ्ट की है।
आपको बता दें कि नैथनन के फेसबुक पर 9 लाख से भी ज्यादा फॉलोवर्स हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में नैथनन मेकअप करती हुई दिखाई दे रही हैं। अपने मेकअप से नैथनन ने एक पुरुष को लडक़ी बना दिया। जिसे पहचान पाना मुश्किल था।
बता दें कि नैथनन ने यूट्यूब पर वीडियो देखकर मेकअप करना सिखा है।