
वॉशिंगटनः जेल से फरार एक कैदी के साथ कुछ ऐसा हुआ कि मामला चौंकाने वाला ये मामला अमेरिका का है जहां जानकर हंसी आ जाएगी। एक शख्स भागने के दौरान नेशनल हाईवे पर पुलिस वाले से लिफ्ट मांगकर वापस जेल पहुंच गया । कैदी एलेन लिविस (31) पर जेल से भागने की कोशिश का मामला भी दर्ज कर लिया गया है। एलेन ने उस समय भागने की कोशिश की जब उसे अमेरिका के केन्टुकी जेल से दूसरे काउंटी में ले जाया जा रहा था।इसी दौरान उसने पुलिस वालों से शिकायत की कि उसकी हथकड़ी काफी कड़ी है जिससे उसे दिक्कत हो रही है। जैसे ही उसकी हथकड़ी खोली गई वह भाग निकला।
पास के नेशनल हाईवे पर उसने एक ड्राइवर से लिफ्ट मांगा लेकिन लिफ्ट देने वाला भी एक पुलिस वाला ही निकला। एक तरफ उसे पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था, दूसरी ओर वह खुद ही एक पुलिस वाले की गाड़ी में जा पहुंचा। कैदी को शुरू में लगा कि उसे लिफ्ट मिल गई है, लेकिन पुलिस वाले ने उसे वापस जेल पहुंचा दिया।ग्रीनअप काउंटी के जेलर माइक वर्थिंग्टन ने बताया है कि एलेन वापस जेल में आ गया है और उस पर भागने का आरोप में मामला भी दर्ज कर लिया गया है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website