Friday , December 26 2025 4:49 AM
Home / News / अमेरिका का पूर्व सैनिक है न्यू ऑरलियन्स में लोगों को ट्रक से रौंदने का आरोपी, FBI को मिला ISIS से कनेक्शन, गुस्से में ट्रंप

अमेरिका का पूर्व सैनिक है न्यू ऑरलियन्स में लोगों को ट्रक से रौंदने का आरोपी, FBI को मिला ISIS से कनेक्शन, गुस्से में ट्रंप


न्यू ऑरलियन्स के फ्रेंच क्वार्टर में न्यू ईयर पर एक पिकअप ट्रक से लोगों को रौंदा गया। इस हमले में 15 लोग मारे गए और 30 लोग घायल हुए। पुलिस ने मौके पर ही आरोपी ड्राइवर को गोली मार दी। पुलिस और एफबीआई इस घटना की जांच कर रहे हैं।
अमेरिका के न्यू ऑरलियन्स के फ्रेंच क्वार्टर में नए साल के पहली सुबह क पिकअप ट्रक को लोगों की भीड़ पर चढ़ा दिया गया। इस घटना में 15 लोगों की जान चली गई और 30 घायल हो गए। पुलिस ने ट्रक चालक को मौके पर ही मार दिया। ट्रक चालक की पहचान शम्सुद्दीन जब्बार के रूप में हुई है। जब्बार अमेरिकी नागरिक था और लंबे समय सेना में रहा था। अमेरिकी जांच एजेंसी FBI इस हमले को आतंकवादी घटना मानकर जांच कर रही है। एजेंसी को लगता है कि इसके पीछे आईएसआईस हो सकता है। हमले पर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बयान भी आया है।
FBI के अनुसार, हमलावर 42 वर्षीय शम्सुद्दीन बहार जब्बार एक अमेरिका के टेक्सास का नागरिक और पूर्व सैनिक था। उसके वाहन के ट्रेलर हिच पर ISIS का झंडा मिला है। ऐसे में FBI यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या जब्बार का किसी आतंकवादी संगठन से संबंध था। FBI की न्यू ऑरलियन्स फील्ड ऑफिस की असिस्टेंट स्पेशल एजेंट इंचार्ज एलेथिया डंकन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उन्हें नहीं लगता कि जब्बार ने अकेले ये काम किया है। इसके पीछे कोई आतंकी गुट हो सकता है।
सेना में रहा था जब्बार – एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, जब्बार मार्च 2007 में सेना में भर्ती हुआ था। उसने मानव संसाधन और सूचना प्रौद्योगिकी दोनों में काम किया था। वह फरवरी 2009 से जनवरी 2010 तक अफगानिस्तान में भी तैनात रहा था। 2015 में वह यूएस आर्मी रिजर्व में ट्रांसफर हो गया और जुलाई 2020 तक स्टाफ सार्जेंट के पद पर सेवा की। स्टेट पुलिस बुलेटिन के अनुसार, संदिग्ध के वाहन से बंदूकें और पाइप बम मिले हैं। ये उपकरण कूलर में छिपाए गए थे और रिमोट डेटोनेशन के लिए वायर्ड किए गए थे, जिसका रिमोट कंट्रोल भी वाहन में मिला था।
जब्बार ने जब यह हमला नए साल की सुबह पर तब किया, तब बॉर्बन स्ट्रीट नए साल का जश्न मनाने वाले लोगों से भरी हुई थी। न्यू ऑरलियन्स में जॉर्जिया और नोट्रे डेम के बीच होने वाले शुगर बाउल कॉलेज फुटबॉल प्लेऑफ खेल के लिए भी लोग आए हुए थे। इस खेल को घटना के बाद गुरुवार रात तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
डोनाल्ड ट्रंप और बाइडन का आया बयान – राष्ट्रपति जो बिडेन ने कहा है कि एफबीआई को वे वीडियो मिले जो ड्राइवर ने हमले से कुछ घंटे पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट किए थे, जिसमें उसने कहा था कि वह इस्लामिक स्टेट समूह से प्रेरित था और हत्या करने की इच्छा व्यक्त की थी। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने न्यू ऑर्लिन्स में हुई घटना पर बयान जारी किया है।