Sunday , December 21 2025 10:45 AM
Home / Entertainment / क्टर जो 12 बार फिल्मों में बने ‘गॉडज़िला’, कॉन्क्रीट से बना था 100 किलो का सूट और भालुओं पर फेंका करते थे ब्रेड

क्टर जो 12 बार फिल्मों में बने ‘गॉडज़िला’, कॉन्क्रीट से बना था 100 किलो का सूट और भालुओं पर फेंका करते थे ब्रेड


हाल ही में सिनमेघरों में ‘गॉडजिला x कॉन्ग: द न्यू एम्पायर’ रिलीज हुई, जिसने भारत के बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर ली है। आज हम नवभारतटाइम्स के Wow Wednesday सीरीज में आज बात करेंगे उस एक्टर की जिन्होंने एक या दो नहीं बल्कि 12 फिल्मों में ‘गॉडजिला’ का किरदार निभाया है। आइए जानते हैं कि ‘गॉडज़िला’ के इस भारी भरकम सूट की वजह से उन्हें कितनी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था और कैसी तैयारी करनी पड़ती थी।
एक्टर का नाम है Haruo Nakajima, जो एक जापानी एक्टर हैं जिन्होंने पहली बार बड़े पर्दे पर गॉडज़िला का किरदार निभाया। इसी फिल्म के किरदार से वह खूब पॉप्युलर भी हुए। पहली बार हारुओ नाकाजिमा ने साल में आई फिल्म ‘गॉडज़िला’ में नजर आए थे, जिसके लिए उन्होंने 220 पाउंड का कॉन्क्रीट बॉडीसूट पहना था।
बेस्ट सूट एक्टर के तौर पर फेमंस हुए एक्टर – नाकाजिमा ‘गॉडज़िला’ की लगातार 12 सीरीज में इस रोल को निभाते नजर आए थे, जिन्होंने ओरिजनल ‘गॉडजिला'(1954) से लेकर Godzilla vs. Gigan (1972) में ये भूमिका निभा चुके हैं। इन्होंने बतौर स्टंट एक्टर अपने करियर की शुरुआत की थी। ‘गॉडज़िला’ फ्रेंचाइजी के इतिहास की वजह से उन्हें बेस्ट सूट एक्टर के तौर पर जाना जाता रहा है।
220 पाउंड का कॉन्क्रीट बॉडीसूट इसलिए पहनना पड़ा – बताया जाता है कि उन्हें 220 पाउंड का कॉन्क्रीट बॉडीसूट इसलिए पहनना पड़ा था क्योंकि जापान में वॉर के बाद रबड़ की कमी थी। इतना ही नहीं स्टूडियो लाइट की गर्मी में वहां अंदर इस भारी भरकम सूट को पहने रखना काफी तकलीफ भी था। एक्टर अपने इस सूट के अंदर थर्मोमीटर रखते थे। अपने इस रोल के लिए एक्टर खास तरह की मेहनत करते थे। बताया जाता है कि इस सूट में अपने रोल को निभाने से पहले उन्होंने टोक्यो के यूनो चिड़ियाघर में एक सप्ताह बिताया, जहां उन्होंने हाथियों और भालुओं की चाल-ढाल पर स्टडी की।