Thursday , January 29 2026 12:42 PM
Home / Entertainment / Bollywood / जिस बच्चे को रवीना ने निकाला था सेट से बाहर, आज बन चुका है बॉलीवुड का सुपरस्टार

जिस बच्चे को रवीना ने निकाला था सेट से बाहर, आज बन चुका है बॉलीवुड का सुपरस्टार


बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन अपनी खूबसूरतू और लुक को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। रवीना की एक झलक पाने के लिए लोग बेताब रहते हैं। 90 के दशक की रवीना को देखने शूटिंग सेट पर फैंस की भीड़ लग जाती थी। वहीं रवीना ने गुस्से में आकर एक बच्चे को सेट से बाहर निकाल दिया था। हालांकि रवीना दिल की बहुत ही अच्छी हैं लेकिन कभ-कभी अनजाने में कुछ गलतियां भी हो जाती हैं।
आपको जानकर हैरानी होगी कि वो बच्चा कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के सुपरस्टार रणवीर सिंह है। जी हां कहा जाता है कि रणवीर रवीना के बहुत बड़े फैन थे और रवीना की फिल्म की शूटिंग के दौरान सेट में में जबरदस्ती घुस गए थे उस समय उनकी उम्र महज 12 साल थी।

खबरों के मुताबिक रणबीर रवीना के सूट के दौरान गंदी शक्ल बना रहे थे और इसी कारण से उन्होंने रणवीर को बाहर निकाला था। इतना ही रवीना ने ये बात खुद कपिल के शो ‘कॉमेडी नाइट विद कपिल’ में स्वीकार की थी।