अरबी मीडिया आउटलेट ने सोमवार को जानकारी दी थी कि कतर में युद्धविराम और बंधक समझौते पर वार्ता के दौरान हमास ने इजरायल से याह्या सिनवार का शव लौटाने की मांग की थी। पूर्व हमास चीफ सिनवार को बीते अक्टूबर में गाजा में एक इजरायली अभियान के दौरान मार दिया गया था।
इजरायल ने उन रिपोर्टों का खंडन किया है कि गाजा में मारे गए हमास के पूर्व प्रमुख याह्या सिनवार का शव बंधकों के बदले सौंपा जा सकता है। इजरायली मीडिया ने सरकारी सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी है। यरुशलम पोस्ट ने सूत्र के हवाले से बताया कि इजरायल सौदे के तहत कट्टर आतंकवादी सिनवार का शव हमास को नहीं सौंपेगा। इससे पहले सोमवार शाम को अरब मीडिया आउटलेट अल अरबिया/अल हदथ ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि हमास ने सौदे के पहले चरण के दौरान सिनवार का शव सौंपने का अनुरोध किया था।
इजरायल और हमास बंधक सौदे के करीब – यह जानकारी ऐसे समय में आई है, जब इजरायल और हमास गाजा में युद्धविराम और बंधक सौदे के बेहद करीब हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने सोमवार दोपहर को विदेश विभाग में एक संबोधन के दौरान कहा कि गाजा में लगभग 100 बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करने और लगभग 15 महीनों के बाद वहां लड़ाई को समाप्त करने के लिए बातचीत ‘आखिरकार सफल हो रही है।’ उन्होंने कहा, ‘हम उस प्रस्ताव के कगार पर हैं, जिसके बारे में मैंने महीनों पहले विस्तार से बताया था और अंततः वह फलित होने वाला है।’
इजरायली मीडिया ने राजनयिक अधिकारियों के हवाले से बताया है कि डील लगभग फाइनल है और अब हमास की तरफ से मंजूरी का इंतजार किया जा रहा है। डील के बारे में आई जानकारी के अनुसार, पहले चरण में 33 इजरायली बंधकों को रिहा किया जाएगा, जिनमें से अधिकांश जीवित हैं। इस दौरान इजरायली सेना पीछे हटेगी। हालांकि, वह पूरी तरह से बाहर नहीं आएगी। 16वें दिन दूसरे चरण के बारे में बातचीत शुरू होगी।
कैसे मारा गया था याह्या सिनवार? – इजरायल पर 7 अक्टूबर 2023 के सबसे बड़े हमले के मास्टरमाइंड याह्या सिनवार को इजरायली सेना ने बीते साल 16 अक्टूबर को एक अभियान में मार गिराया था। इजरायली सेना की एक यूनुट उस दिन दक्षिणी गाजा के राफा में पेट्रोलिंग कर रही थी। इस दौरान उनकी नजर तीन संदिग्धों पर पड़ी। इनमें एक याह्या सिनवार था। सैनिकों से मुठभेड़ के बाद सिनवार भागकर एक क्षतिग्रस्त इमारत में घुस गया। इसके बाद ड्रोन भेजकर उसे देखा गया और फिर ढेर कर दिया गया। हालांकि, तब तक इजरायली सैनिकों को यह नहीं पता था कि उन्होंने सिनवार को मार गिराया है।
इजरायल लाया गया सिनवार का शव – 17 अक्टूबर बृहस्तिवार की सुबह जब सैनिकों ने घटनास्थल पर पहुंचे तो मलबे में याह्या सिनवार की लाश देखकर हैरान रह गए। इसके बाद उसकी उंगली का एक हिस्सा निकालकर परीक्षण के लिए इजरायल भेजा गया। डीएनए परीक्षण से पुष्टि हो गई कि शव हमास चीफ याह्या सिनवार का ही है। इसके बाद शव को इजरायल लाया गया और गुप्त स्थान पर दफना दिया गया।
Home / News / इजरायल में ही रहेगी गाजा के कसाई की लाश, बंधकों के बदले नहीं दिया जाएगा याह्या सिनवार का शव, जानें कहां है दफन