Thursday , August 7 2025 8:43 PM
Home / Entertainment / बॉडीगार्ड नब्ज देखकर चेक करते थे Justin Bieber मर गया या जिंदा, ऐसी हो गई थी हालत

बॉडीगार्ड नब्ज देखकर चेक करते थे Justin Bieber मर गया या जिंदा, ऐसी हो गई थी हालत


दुनियाभर के लोग कनाडाई सिंगर जस्टिन बीबर के गानों की फैन है। सिगंर का हर गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है। जस्टिन ने 15 साल ही उम्र में अपना पहला गाना रिलीज किया था जिसके बाद वह कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ते गए। लेकिन एक समय ऐसा भी था जब जस्टिन बीबर ड्रग्स के नशे में पूरी तरह से डूब चूके थे। उनके बाॅडीगार्ड सिंगर की नब्ज देखकर चेक करते थे कि वह जिंदा है या नहीं।
बाॅडीगार्ड मेरी नब्ज चेक कर देखते थे- जस्टिन : जी हां, इस बात का खुलासा खुद जस्टिन ने किया है। सिंगर ने कहा, ‘मैं इसे कभी इंकार नहीं कर सकता और मैं अभी भी इसे लेकर टेंशन में रहता हूं। मैं अभी भी इस अनसुलझे मुद्दे में फंसा हुआ हूं। मैं पहले सोचता था कि मेरी सफलता इन बुराइयों को खत्म कर देगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। आधी रात को बाॅडीगार्ड मेरे कमरे में आते थे और मेरी नब्ज चेक कर देखते थे कि मैं जिंदा हूं या नहीं।’
इस बीमारी से ग्रस्त थे सिंगर : जस्टिन ने कहा, ‘मैंने 13 साल की उम्र में दवाइयां और वीड पीना शुरू कर दिया था। मुझे भगवान यीशु पर विश्वास है। मेरे कठिन समय में उन्होंने मेरा काफी साथ दिया।’ जस्टिन बीबर ने अपनी बीमारी Chronic Lyme Disease के बारे में बताते हुए कहा, ‘ईश्वर ने मुझे इस बीमारी से भी बचाया। मैंने उस वक्त ईश्वर से कहा था अगर आप सच में हो तो प्लीज मेरी मदद कर क्यों मैं अपने दम पर ऐसा नहीं कर सकता था। फिर धीरे-धीरे मैं इस मुश्किल समय से बाहर निकलता गया।’
जस्टिन ने अपनी शादी को लेकर कहा, ‘मैंने शादी करने का फैसला इसलिए लिया था ताकि मुझे कुछ दिन मानसिक शांति मिल सके। इसलिए शादी के जरिए मैंने ब्रेक लेने का फैसला किया। शादी का पहला साल काफी मुश्किल था लेकिन बाद में सब ठीक हो गया। मैं और मेरी पत्नी एक-दूसरे के साथ काफी समय बिताते हैं।’ बता दें जस्टिन बीबर ने साल 2018 में माॅडल हैली बाल्डविन से शादी की थी।