हमास ने इजरायल पर युद्धविराम को विफल करने का आरोप लगाया है। साथ ही अरब और इस्लामिक दुनिया पर भी फिलिस्तीन का साथ ना देने के लिए अपना गुस्सा निकाला है।
फिलिस्तीनी गुट हमास ने कहा है कि वह युद्धविराम के लिए तैयार है लेकिन इजरायल ने इसे नहीं माना। हमास की सशस्त्र शाखा अल कसम ब्रिगेड के प्रवक्ता अबू ओबैदा ने शुक्रवार को बयान जारी करते हुए ये बात कही है। उन्होंने कहा कि गाजा से बंदियों को रिहा करने के समझौते को इजरायल ने अस्वीकार किया। हमास ने इजरायल के साथ-साथ अरब और इस्लामिक देशों पर गुस्सा निकाला है। हमास प्रवक्ता ने कहा कि अरब दुनिया की फिलिस्तीन पर चुप्पी उनको गाजा नरसंहार का भागीदार बनाती है। हमास की ओर से चार महीने बाद ये आधिकारिक बयान आया है। इससे पहले मार्च में ओबैदा ने स्टेटमेंट दिया था।
अबू ने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘व्यापक युद्धविराम समझौते के तहत गाजा से सभी बंदियों को एक साथ रिहा करने की बार-बार पेशकश की गई लेकिन इजरायल ने प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और उनके मंत्रिमंडल ने हमास के प्रस्ताव को अस्वीकार किया। इसके उलट इजरायली नेतृत्व ने अपनी जनता को इस संभावना के लिए तैयार किया कि उनके सभी बंदियों की मौत हो जाएगी।’
युद्ध पर इजरायल अड़ा है: हमास – कतर में युद्धविराम वार्ता पर अबू ओबैदा ने कहा कि इजरायल इस दौर की बातचीत से इनकार करता है तो हमास 10 कैदियों के प्रस्ताव पर वापसी की गारंटी नहीं देगा। एमईई ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि हमास के वरिष्ठ नेता ने इजरायली बंधकों के परिवारों को यह बताने के लिए कहा है कि वह युद्ध समाप्त करने के लिए समझौते पर पहुंचने को लेकर गंभीर है लेकिन उसे इजरायल के अड़ियल रुख का सामना करना पड़ रहा है।
Home / News / मुस्लिम दुनिया के सिर पर हजारों बेगुनाहों के खून का बोझ… इस्लामिक देशों पर भड़का हमास, इजरायल पर लगाया बड़ा आरोप