Thursday , January 29 2026 9:38 AM
Home / Lifestyle / पति-पत्नी में लड़ाई का कारण बनती हैं घर में लगी ये तस्वीरें

पति-पत्नी में लड़ाई का कारण बनती हैं घर में लगी ये तस्वीरें


पेंटिंग और तस्वीरें घर की डेकोरेशन में चार-चांद लगाने का काम करती हैं। मगर क्या आप जानते हैं कि कुछ तस्वीरें घर में पॉजीटिव एनर्जी की जगह पर नेगेटिव एनर्जी लाती हैं। अगर आप अपने घर-परिवार में खुशनुमा माहौल बनाए रखना चाहते हैं तो इन तस्वीरों को कभी भूलकर भी घर में ना लगाएं।

1. कलह-कलेश बढ़ाती है युद्ध की तस्वीर

कभी भूलकर भी घर में महाभारत के युद्ध वाली तस्वीर ना लगाएं। इस तस्वीर से घर में नेगेटिव एनर्जी आती है, जिससे दांपत्य जीवन पर बुरा असर पड़ता है। इसके साथ ही परिवार में हमेशा कलह-कलेश बना रहता है।

2. डूबते जहाज की तस्वीर से बढ़ता है तनाव
घर में डूबते हुए जहाज की तस्वीर लगाने से बचना चाहिए। इस तस्वीर को वास्तु के अनुसार अशुभ माना जाता है। इससे परिवार के लोगों के बीच तनाव बढ़ता है।

3. हिंसक जानवर की तस्वीर से घर में फैलती है अशांति

कभी भी घर में किसी तरह के हिंसक जानवर की तस्वीर या पेंटिंग ना लागाएं। इससे घर में अशांति आती है।

4. हर काम में बाधा डालती है लहरें और नाव
काफी लोग घर में लहरों में डगमगाती हुई नाव की फोटो लगाते हैं जो कि वास्तु के अनुसार अशुभ मानी जाती है। ऐसी तस्वीरें लगाने से हर काम में बाधा उत्पन्न होती हैं और घर परिवार में तनाव बढ़ता है।

5. डूबते सूरज

सूरज की तस्वीर तो आप ने हर घर में देखी होगी। मगर घर में डूबते सूरज की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए। इससे काम में सफलता के बजाए असफलता मिलती है।