
रोम : आपको याद होगा एलन कुर्दी। एलन कुर्दी वह शरणार्थी बच्चा था जिसकी सीरियाई तट पर पड़ी लाश की फोटो वायरल हो गई थी। ठीक उसी तरह एक और रिफ्यूजी बच्चे की फोटो तेजी से वायरल हो रही है। इस बच्चे की मौत भी समंदर में डूबने से हो गई। इस बच्चे की आयु करीब एक साल की है। यह बच्चा भी एलन कुर्दी की तरह माइग्रेंट्स से भरी बोट पर बैठकर पजिनों के साथ इटली आने की कोशिश कर रहा था। यह नौका लीबिया के कोस्टल एरिया में लकड़ी की नौका डूब गई। यह फोटो इंटरनेशनल मीडिया में ह्यूमन ऑर्गनाइजेशन ने जारी की है।
जब मैंने बच्चे की बांह पकड़ी
जर्मन संस्था सी-वॉच ने बच्चे की जो फोटो जारी की है उसमें जर्मन रेस्क्यू टीम का एक मेंबर बच्चे का शव गोद में लिए हुए। ऐसा लग रहा है कि बच्चा अभी सो रहा है। रेस्क्यू टीम ने इस बच्चे को मार्टिन नाम दिया है। रेेस्क्यू मेंबर ने कहा, मैंने बच्चे की बांह पकड़ी और उसे अपनी ओर खींचा। मुझे लगा कि हो सकता है कि वह जिंदा हो।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website