Friday , October 4 2024 1:57 PM
Home / News / बलूच नागरिकों ने किया चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे के खिलाफ प्रदशर्न

बलूच नागरिकों ने किया चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे के खिलाफ प्रदशर्न

8
क्वेटा: बलूचिस्तान के मुद्दे पर भारत का समर्थन मिलने के बाद से ही वहां पर पाकिस्तान का विरोध अब और कड़ा होता जा रहा हैै। वहीं अब बलूचियों ने चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) का भी विरोध शुरू कर दिया है। इसको लेकर आज क्वेटा के नजदीक प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की अौर इस बिजनेस कॉरिडोर का विरोध किया।

इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान से आजादी की मांग के साथ-साथ चीन के खिलाफ नारेबाजी की। इसके अलावा कराची में भी बलूचिस्तान के लोगों ने अपने नेता शबीर बलूच को पाकिस्तान द्वारा हिरासत में लिए जाने को भी गैरकानूनी बताते हुुए उन्हें छोड़ने की मांग की है।
गौरतलब है कि चीन, पाकिस्तान के साथ मिलकर अपने वैस्टर्न रूट पर इस बिजनैस कॉरिडोर का निर्माण कर रहा है। इस गलियारे का ज्यादातर हिस्सा गिलगिट, बालटिस्तान और बलूचिस्तान के होकर गुजरेगा। चीन और पाकिस्तान के इस संयुक्त निर्माण को लेकर बलूच लोगों में नाराजगी है और वे इस गलियारे की शुरुआत से ही इसका विरोध करते रहे हैं।